
Udaipur: निर्धन व असहाय आदिवासियों को मिलने वाली सहायता राशि को सरपंच ने हड़पा! ऐसे हुआ मामले का खुलासा
Zee News
बेडाधर पंचायत में असहाय और निर्धन लोगों के साथ हुए इस धोखे को पूर्व सरपंच ने पकड़ा. उन्होने जब इस बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला की करीब महीने भर पहले ही ग्रामीणों को मिलने वाली राशि को बैंक से करीब एक महीना पहले ही निकाल लिया.
Udaipur: सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभ समाज के अंतिम तबके तक पहुंचे इसकी जिम्मेदारी जन प्रतिनिधियों की होती है. लेकिन कई बार जन प्रतिनिधि ही सरकारी योजनाओं में मिलने वाले लाभ को हजम कर जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला उदयुपर जिले के आदिवासी बाहुल्य इलाके कोटडा का सामने आया है. जहां सरपंच ने निर्धन और असहाय आदिवासियों को मिलने वाली सहायतार्थ राशि को ही हड़प लिया गया. दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर ने शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी अपना कहर दिखाया. गांवों में भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना का शिकार हुए, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और बिगड़ी गई. ऐसे लोगों की मदद के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष श्रेणी में आने वाले निर्धन परिवार के लोगों को 2-2 हजार की सहायता राशि प्रदान की. जिससे संकट के इस दौर में वे अपने परिवार को पालन-पोषण कर सकें. लेकिन कोटडा कस्बे के बेड़ाधर ग्राम पंचायत के 20 परिवार के लोगों तक यह सहायता राशि नहीं पहुंच पाई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनको मिलने वाली सहायता राशि को सरपंच मुकेश कुमार ने हड़प लिया है.More Related News