
UAE से भारत आएंगे 6 ऑक्सीजन कंटेनर, UK से भी आज दिल्ली पहुंचेगे विमान
Zee News
वहीं सोमवार को ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सऊदी अरब से 80 मीट्रिक टन जीवन रक्षक गैस लाई गई. ऑक्सीजन को भेजने का काम अडानी समूह और लिंडे कंपनी के सहयोग से हुआ
नई दिल्ली: सऊदी अरब के बाद अब युनाइटेड अरब इमारात (UAE) से 6 ऑक्सीजन कंटेनर भारत लाए जाएंगे. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर आज (मंगलवार को) 6 खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर्स (Oxygen Containers) को लेकर दुबई से पश्चिम बंगाल पहुंचेगा. वहीं सोमवार को ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सऊदी अरब से 80 मीट्रिक टन जीवन रक्षक गैस लाई गई. ऑक्सीजन को भेजने का काम अडानी समूह और लिंडे कंपनी के सहयोग से हुआ.More Related News