
UAE पहुंचने से पहले पढ़ें नए नियम, RT-PCR टेस्ट के साथ इतने दिनों तक रहना होगा होम क्वारंटीन
Zee News
अपडेटेड गाइडलाइंसमें कहा गया है कि, 'जब आप अबू धाबी पहुंचेंगे, तो आपको 12 दिनों के लिए क्वारंटीन रहना होगा और अपने क्वारंटीन पीरियड के दौरान मेडिकल के तौर पर तसलीम शुदा रिस्टबैंड पहनना होगा.'
अबू धाबी: भारत से यूनाइटेड अरब अमीरात के लिए उड़ानों की शुरुआत हो चुकी है. यूएई ने मुसाफिरों के लिए अपने नियमों की लिस्ट जारी कर दी है जो लगातार अपडेट हो रही है. मंगलवार को यूएई के एतिहाद एयरवेज ने अपनी ट्रैवल गाइडलाइंस को अपडेट किया. नए हुक्म नामे के मुताबिक, भारत से यूनाइटेड अरब अमीरात जाने वाले यूएई के शहरियों को अबू धाबी पहुंचने के बाद अब 12 दिनों के होम क्वारंटीन में रहना होगा. 12 दिनों का क्वारंटीन जरूरी अपडेटेड गाइडलाइंसमें कहा गया है कि, 'जब आप अबू धाबी पहुंचेंगे, तो आपको 12 दिनों के लिए क्वारंटीन रहना होगा और अपने क्वारंटीन पीरियड के दौरान मेडिकल के तौर पर तसलीम शुदा रिस्टबैंड पहनना होगा.'More Related News