![UAE पहुंचने से पहले पढ़ें नए नियम, RT-PCR टेस्ट के साथ इतने दिनों तक रहना होगा होम क्वारंटीन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/10/894894-ittiharairways.jpg)
UAE पहुंचने से पहले पढ़ें नए नियम, RT-PCR टेस्ट के साथ इतने दिनों तक रहना होगा होम क्वारंटीन
Zee News
अपडेटेड गाइडलाइंसमें कहा गया है कि, 'जब आप अबू धाबी पहुंचेंगे, तो आपको 12 दिनों के लिए क्वारंटीन रहना होगा और अपने क्वारंटीन पीरियड के दौरान मेडिकल के तौर पर तसलीम शुदा रिस्टबैंड पहनना होगा.'
अबू धाबी: भारत से यूनाइटेड अरब अमीरात के लिए उड़ानों की शुरुआत हो चुकी है. यूएई ने मुसाफिरों के लिए अपने नियमों की लिस्ट जारी कर दी है जो लगातार अपडेट हो रही है. मंगलवार को यूएई के एतिहाद एयरवेज ने अपनी ट्रैवल गाइडलाइंस को अपडेट किया. नए हुक्म नामे के मुताबिक, भारत से यूनाइटेड अरब अमीरात जाने वाले यूएई के शहरियों को अबू धाबी पहुंचने के बाद अब 12 दिनों के होम क्वारंटीन में रहना होगा. 12 दिनों का क्वारंटीन जरूरी अपडेटेड गाइडलाइंसमें कहा गया है कि, 'जब आप अबू धाबी पहुंचेंगे, तो आपको 12 दिनों के लिए क्वारंटीन रहना होगा और अपने क्वारंटीन पीरियड के दौरान मेडिकल के तौर पर तसलीम शुदा रिस्टबैंड पहनना होगा.'![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.