
Twitter vs Government: कहां से शुरू हुआ विवाद, 'आखिरी चेतावनी' तक कैसे पहुंची बात; जानें पूरा मामला
Zee News
ट्विटर और सरकार (Twitter vs Government) के बीच टकराव 'आखिरी चेतावनी' तक पहुंच गया. ट्विटर मनमनी करने से बाज नहीं आ रहा सरकार का सख्त रुख कायम है. हम आपको बता रहे हैं आखिर इसके पीछे वजह क्या है और कैसे बात बिगड़ती चली गई.
नई दिल्ली: ट्विटर और सरकार (Twitter vs Government) के बीच टकराव जारी है. इस टकराव की शुरुआत नए आईटी नियमों (New IT Rules) के बाद से ही हो गई थी. 25 मई से नए आईटी नियम लागू होने थे लेकिन ट्विटर (Twitter) लगातार इन्हें नजरअंदाज करता रहा. इसके बाद सरकार ने ट्विटर को 26 मई को पहला नोटिस दिया. 28 मई को दूसरा, 2 जून को तीसरा और शनिवार यानी 5 जून को 'आखिरी नोटिस' भेजा. बात इस हद तक ऐसे ही नहीं पहुंची, सरकार बनाम ट्विटर तर पहुंची इस 'जंग' के पीछे कई घटनाक्रम हैं. ट्विटर (Twitter) और सरकार के बीच 'जंग' इस साल की शुरुआत यानी जनवरी में शुरू हुई. किसान आंदोलन (Farmers Protest) की आड़ नें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में निकाले गए ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में हिंसा हुई. उस दौरान ट्विटर पर कई फेक न्यूज और भड़काऊ पोस्ट की गईं. इसके बाद सरकार ने ट्विटर से ऐसे अकाउंट्स के खिलाफ ऐक्शन लेने को कहा जो देश में माहौल खराब करना चाहते हैं और फेक न्यूज फैला रहे हैं. आखिर ट्विटर को 257 अकाउंट्स सस्पेंड करने पड़े लेकिन कुछ देर बाद ही उन हैंडल्स को बहाल कर दिया. इससे बात बिगड़ गई.More Related News