
Twitter MD मनीष माहेश्वरी के खिलाफ एक और केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
Zee News
भारत में ट्विटर की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ एक और केस दर्ज हो गया है.
नई दिल्ली: भारत में ट्विटर की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ एक और केस दर्ज हो गया है. दरअसल माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाने वाला गलत नक्शा दिखा दिया, हालांकि गलती का अहसास होने के बाद इसे हटा भी लिया गया है. इसी विवाद को लेकर ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में केस दर्ज हुआ है. यह केस बजरंग दल के नेता की शिकायत पर ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ धारा 505 (2) और आईटी एक्ट की धारा 74 में मामला दर्ज किया गया है.More Related News