
Twitter MD की अर्जी पर कर्नाटक HC में आज फिर सुनवाई, पुलिस के नोटिस को दी थी चुनौती
Zee News
कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) में ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) के मामले की सुनवाई एक बार फिर सोमवार (5 जुलाई) को होगी.
गाजियाबाद: कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) में ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) के मामले की सुनवाई एक बार फिर सोमवार (5 जुलाई) को होगी. 24 जून को मनीष महेश्वरी ने यूपी पुलिस के ज़रिए धारा 41A के तहत भेजे गये नोटिस को कोर्ट में चैलेंज किया था जिस पर सुनवाई करते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट ने मनीष महेश्वरी को राहत देते हुए यूपी पुलिस के ज़रिए किसी भी प्रकार की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी. इस मामले की अगली सुनवाई दूसरी बार 29 जून को हुई और अगली सुनवाई 5 जुलाई को तय की गई. तब तक अदालत के ज़रिए दी गयी राहत बरकरार रहेगी. उम्मीद है कि सोमवार को हाई कोर्ट इस मामले में फैसला दे सकता है. इस सुनवाई में गाजियाबाद पुलिस के प्रतिनिधि भी अपना पक्ष रखेंगे.More Related News