
Twitter पर बरसे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, कहा कई बार मौका दिया लेकिन....
Zee News
भारतीय कानून मंत्री का कहना है कि भारत जैसे मुल्क में सोशल मीडिया का व्यापक असर पड़ता है. एक छोटी से चिंगारी बड़ी आग में तब्दील हो सकती है, खासकर फेक न्यूज (fake news) के मामले में. इंटरमीडिएरी गाइडलाइन लाने का यह भी एक मकसद था.
नई दिल्ली: ट्विटर ने बुधवार को नए आईटी नियम ना लागू करने की वजह से इंटरमीडियरी प्लेटफॉर्म का दर्जा खो दिया है. यानी अब ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर किए गए पोस्ट के लिए जिम्मेदार होगा. इस मामले में अब केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कई पोस्ट किए. जिनमें उन्होंने ट्विटर पर कई सवाल खड़े किए और कहा कि सरकार ने ट्विटर नए आईटी नियम लागू करने के कई मौके दिए हैं लेकिन उसने जानबूझकर इन नियमों पर अमल नहीं किया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी विदेशी संस्था को लगता है कि वह खुद को भारत में अभिव्यक्ति की आजादी का झंडाबरदार बनकर कानून की पालना से खुद को बचा लेगी, तो ऐसी कोशिशें बेकार हैं.'More Related News