
Twitter को देना होगा जवाब, रविशंकर प्रसाद और शशि थरूर का अकाउंट क्यों बंद किया?
Zee News
भारत के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस नेता शशि थरूर के अकाउंट बंद करने के मामले में संसदीय समिति ने ट्विटर से जवाब मांगा है.
नई दिल्ली: संसद की एक समिति ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से बंद किए जाने के मामले में इस माइक्रो-ब्लॉगिंग इकाई से जवाब तलब किया है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूचना प्रौद्योगिकी मामलों संबंधी स्थायी समिति ने ट्विटर को पत्र भेजकर दो दिनों के भीतर जवाब मांगा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर इस समिति के प्रमुख हैं.More Related News