
Twitter को एक और झटका, भारत में अंतरिम शिकायत अधिकारी ने दिया इस्तीफा
Zee News
सरकार ने ट्विटर (Twitter) पर जानबूझकर इन नये नियमों का पालन न करने का आरोप लगाया है और उसकी आलोचना की है. नये नियम 25 मई से लागू हो गए हैं.
नई दिल्ली: सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के भारत में नियुक्त किए गए के अंतरिम ग्रीवांस ऑफिसर (Interim Grievance Officer) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नये आईटी नियमों (New IT Rules) के तहत भारतीय यूजर्स की शिकायतों पर कार्रवाई के लिए प्रमुख सोशल मीडिया कंपनियों में शिकायत अधिकारी की नियुक्ति जरूरी है. एक सूत्र ने बताया कि हाल ही में भारत में Twitter की ओर से नियुक्त किए गए अंतरिम ग्रीवांस ऑफिसर अधिकारी धर्मेंद्र चतुर ने पद से इस्तीफा दे दिया है. सोशल मीडिया कंपनी की वेबसाइट पर अब चतुर का नाम नहीं दिख रहा है. IT (मध्यस्थ के लिए दिशानिर्देश एवं डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियमावली 2021 के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अपनी वेबसाइट पर उक्त आधिकारी का नाम और सम्पर्क के पते देना जरूरी है. ट्विटर ने घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. चतुर ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब नये सोशल मीडिया नियमों को लेकर Twitter और सरकार के बीच टकराव है.More Related News