
Twitter के बयान पर दिल्ली पुलिस ने दिया ये जवाब, कहा- जांच में रुकावट डालने की हो रही कोशिश
Zee News
Toolkit case: दिल्ली पुलिस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर चिन्मय बिस्वाल की तरफ से जारी एक ऑफिशियाल बयान में कहा गया, 'अव्वले नज़र से ही ये बयान बिल्कुल झूटा हैं बल्कि निजी इंटरप्राइजेज की जानिब से कानूनी जांच में रुकावट डालने की एक कोशिश है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा कि 'टूलकिट' मामले में चल रही जांच पर ट्विटर का बयान झूठा है और यह कानूनी जांच में रुकावट डालने की कोशिश है. दिल्ली पुलिस का यह सख्त बयान ऐसे वक्त आया है जब ट्विटर ने 'पुलिस की जानिब से डराने-धमकाने की हिकमते अमली के इस्तेमाल' पर अफसोस जताते हुए कहा है कि वह भारत में अपने मुलाज़िमों की हिफ़ाजत और इज़हारे राय की आज़ादी की मुम्किना खतरे के बारे में परेशान है. दिल्ली पुलिस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर चिन्मय बिस्वाल की तरफ से जारी एक ऑफिशियाल बयान में कहा गया, 'अव्वले नज़र से ही ये बयान बिल्कुल झूटा हैं बल्कि निजी इंटरप्राइजेज की जानिब से कानूनी जांच में रुकावट डालने की एक कोशिश है.More Related News