
Twitter के खिलाफ FIR दर्ज, NCPCR की शिकायत पर दर्ज हुआ केस
Zee News
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने NCPCR की शिकायत पर Twitter के खिलाफ केस दर्ज किया है. बच्चों की अश्लील सामग्री ट्विटर पर लगातार डाली जा रही थीं, जिसको लेकर NCPCR ने शिकायत भी की थी.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने NCPCR की शिकायत पर Twitter के खिलाफ केस दर्ज किया है. बच्चों की अश्लील सामग्री ट्विटर पर लगातार डाली जा रही थीं, जिसको लेकर NCPCR ने शिकायत भी की थी. इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ FIR दर्ज की है. इस मामले में NCPCR ने डीसीपी साइबर सेल को भी 29 जून को पेश होने के आदेश दिए थे. NCPCR ने 2 पत्र लिखे थे एक साइबर सेल और सीपी दिल्ली पुलिस को. POSCO एक्ट और IT एक्ट के तहत ट्विटर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.More Related News