
TVS MOTERS ने लांच की 125 सीसी की ये धांसू बाइक; कीमत और स्टाइल दोनों में लाजवाब
Zee News
इसके ड्रम ब्रेक संस्करण की दिल्ली में शो रूम कीमत 77,500 रुपये और डिस्क ब्रेक संस्करण की कीमत 85,469 रुपये है. कंपनी इस महीने के आखिर में अपने लोकप्रिय स्कूटर ज्यूपिटर का 125 सीसी संस्करण पेश करेगी.
नई दिल्लीः चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक कंपनी भारत में तेजी से बढ़ते 125 सीसी मोटरसाइकिल और स्कूटर खंड पर बड़ा दांव लगा रही है. टीवीएस मोटर ने जुमेरात को अपनी 125 सीसी मोटरसाइकिल टीवीएस रेडर को पेश किया. इसके ड्रम ब्रेक संस्करण की दिल्ली में शो रूम कीमत 77,500 रुपये और डिस्क ब्रेक संस्करण की कीमत 85,469 रुपये है. कंपनी इस महीने के आखिर में अपने लोकप्रिय स्कूटर ज्यूपिटर का 125 सीसी संस्करण पेश करेगी. टीवीएस मोटर का लक्ष्य इस पेशकश के पहले साल में दोनों नए उत्पादों की पांच लाख इकाई बेचने का है.
More Related News