Top 10 News: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आक्रामक प्रचार और अन्य बड़ी खबरें
AajTak
हिमाचल विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आक्रामक दिखे. सोलन में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बरसों के शासन में कई स्वार्थी समूह पैदा हो गए जो भारत को स्थिर नहीं देखना चाहते. पीएम मोदी ने केजरीवाल का बिना नाम लिए हुए कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि खुद को ‘कट्टर ईमानदार' कहने वाले सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी हैं. ब्लैक & व्हाइट सुपरफास्ट में देखिए आज की बड़ी खबरें.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.