
Toolkit Case: Congress ने थाने में दी शिकायत, जेपी नड्डा समेत इन नेताओं पर केस दर्ज करने की मांग
Zee News
कांग्रेस (Congress) ने कथित फर्जी टूलकिट मामले (Toolkit Case) में दिल्ली पुलिस में बीजेपी के कई बड़े नेताओं के खिलाफ शिकायत दी है.
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने कथित फर्जी टूलकिट मामले (Toolkit Case) में दिल्ली पुलिस में बीजेपी के कई बड़े नेताओं के खिलाफ शिकायत दी है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा, वरिष्ठ नेताओं बीएल संतोष, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा और अन्य नेताओं ने मिलकर उसके नाम से फर्जी टूलकिट तैयार की. जिससे कोरोना की वजह से सरकार के खिलाफ पनप रहे जनाक्रोश को दूसरी ओर मोड़ा जा सके. कांग्रेस (Congress) ने कहा, 'इस शिकायत के जरिए हम जेपी नड्डा, संबित पात्रा, स्मृति ईरानी, बीएल संतोष समेत बीजेपी के कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हैं. इन लोगों ने देश में अशांति फैलाने और सांप्रदायिक अशांति फैलाने के मकसद से सोशल मीडिया के जरिए झूठी बातें फैलाई हैं.'More Related News