
Toolkit Case: केंद्र ने Twitter को दी चेतावनी, कहा- ट्वीट्स से हटाए 'Manipulated Media' का टैग
Zee News
कोरोना महामारी पर केंद्र सरकार के प्रयासों की आलोचना के लिए कथित रूप से बनी टूलकिट (Toolkit Case) पर बीजेपी नेता ट्वीट कर सवाल उठा रहे हैं. इन ट्वीट पर ट्विटर ने 'मैनिपुलेटिड मीडिया' का टैग लगा दिया है, जिस पर केंद्र ने नाराजगी जताई है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी पर केंद्र सरकार के प्रयासों की आलोचना के लिए कथित रूप से बनी टूलकिट (Toolkit Case) पर ट्विटर ने 'मैनिपुलेटिड मीडिया' का टैग लगाया है. इस पर केंद्र ने आपत्ति जाहिर करते हुए इसे ट्विटर (Twitter) से इस टैग को हटाने के लिए कहा है. सरकार ने ‘टूलकिट’ मुद्दे पर भाजपा नेताओं के ट्वीट को ‘तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया मीडिया’ टैग दिये जाने को लेकर ट्विटर पर ऐतराज जताया है. सरकार ने ट्विटर से कहा कि मामले की जांच चल रही है, अत: वह ‘टूलकिट’ मामले में भाजपा नेताओं के ट्वीट को 'मैनिपुलेटिड मीडिया' का टैग न लगाए.More Related News