
Tonk: NH-148 पर लूट मामले का हुआ खुलासा, 3 शातिर गिरफ्तार, राशि बरामद
Zee News
Tonk Crime News: मुल्जिमों से गहनता से पूछताछ कर उनकी निशादेही से लूट का माल मशरका एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल Hero Splendor Plus बरामद किया गया.
Tonk: टोंक जिले में उनियारा के पलाई क्षेत्र में एनएच-148 डी पर गलवा पुलिया के पास हुई लूट के मामले में कुछ ही समय में पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बड़ी सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार, तीन युवकों ने मोबाइल और महज 14,500 रुपए के लिऐ एक ट्रैक्टर चालक से लूट की वारदात को अंजाम दिया. डिप्टी एसपी प्रदीप गोयल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि परिवादी जीतराम जाट (21) ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि 8 मई को समय करीब शाम के 7 बजे अपने ट्रैक्टर से नैनवा से अपने घर जा रहा था. पलाई के पास एक बिना नंबर Hero Splendor मोटर साईकिल पर सवार होकर तीन लड़के आए तथा ट्रैक्टर को रुकवा लिया.More Related News