
Tonk: ACB के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर सरकारी वकील, 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
Zee News
Tonk Samachar: परिवादी बसंत कुमार पुत्र रामदेव सैनी निवासी चोरू तहसील उनियारा ने परिवाद दिया था कि उसकी खातेदारी भूमि का नामांतकरण संबंध में मामला जिला कलेक्टर न्यायालय में दर्ज है.
Tonk: टोंक में इन दिनों एसीबी टीम एक्शन में है. इसी क्रम में गुरुवार को एसीबी एएसपी आहद खान ने राजकीय अधिवक्ता जुगनू शर्मा और निजी अधिवक्ता बसंत जैश को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर दिया. वहीं, कार्रवाई के विरोध में वकीलों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन किया. एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आहद खान ने बताया कि एक राजकीय और एक निजी अधिवक्ता को खातेदारी भूमि के नामांतकरण खुलाने में परिवादी पक्ष में निर्णय कराने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते राजकीय और एक निजी अधिवक्ता को गिरफ्तार किया है. ये भी पढ़ें-More Related News