
Tokyo Paralympics 2021: पैरालंपिक में छाए नोएडा के डीएम Suhas LY, पत्नी ने बताई उनके संघर्षों की कहानी
Zee News
यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले के डीएम सुहास एल.वाई. (Suhas LY) रविवार को टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल के लिए मैदान में उतरेंगे.
नई दिल्ली: यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले के डीएम सुहास एल.वाई. (Suhas LY) रविवार को टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल के लिए मैदान में उतरेंगे. बैडमिंटन की एसएल4 क्लास में सुहास का मुकाबला टॉप रैंकिंग खिलाड़ी फ्रांस के लुकास माजूर से होगा. वर्ष 2007 बैच के IAS सुहास एल.वाई. (Suhas LY) प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ साथ खेल में भी दिलचस्पी रखते हैं. वे बैडमिंटन के तेज-तर्रार खिलाड़ी हैं और कई राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में देश का झंडा बुलंद किया है. वर्ष 2016 में चीन में आयोजित एशियन चैंपियनशिप के मेंस सिंगल में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था.More Related News