
Tokyo Paralympics: सिंहराज अधाना ने जीता ब्रॉन्ज, भारत को दिलाया आठवां मेडल
Zee News
टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) खेलों में सिंहराज अधाना (Singhraj Adhana) ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
टोक्यो: पैरालंपिक में सिंहराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 216.8 का स्कोर कर तीसरा मकाम हासिल किया. इस इवेंट का गोल्ड मेडल चीन के चाओ यांग ने 237.9 अंक ले कर जीता एक दूसरे चीनी जिंग हुआंग ने 237.5 नंबरों के साथ सिल्वर मेडल जीता है. भारत के एक दूसरे निशानेबाज मनीष नरवाल 135.8 का स्कोर कर सातवें कमाम पर रहे, मनीष से मेडल लाने की काफी उम्मीदें जताई जा रही थीं, लेकिन उनका प्रदर्शन मायूस कुन रहा. फरीदाबाद के 39 वर्षीय सिंहराज ने छठे मकाम पर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन पहले 10 शॉट्स में 99.6 के शानदार स्कोर के साथ दूसरे मकाम पर पहुंच गए थे.More Related News