![Tokyo Paralympics: शानदार समारोह के साथ आगाज़, खिलाड़ियों ने दिया ऊंची उड़ान भरने का संदेश](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/24/906310-tokiyo-paralampic.jpg)
Tokyo Paralympics: शानदार समारोह के साथ आगाज़, खिलाड़ियों ने दिया ऊंची उड़ान भरने का संदेश
Zee News
पांच सितंबर तक चलने वाले इन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व 54 खिलाड़ी करेंगे जो देश का अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल है. पैरालंपिक खेल 57 वर्षों के बाद तोक्यो में फिर से आयोजित हो रहे हैं, जिससे जापान की राजधानी दो बार इन खेलों की मेजबानी करने वाला पहला शहर बन गया है.
तोक्योः तोक्यो पैरालंपिक खेलों का मंगलवार को शानदार प्रोग्राम के साथ आगाज हुआ जिसमें मुश्किल हालात में पैरा खिलाड़ियों की ऊंची उड़ान भरने के जज्बे को दर्शाया गया. इस शानदार उद्घाटन समारोह का मुख्य चरित्र एक पंख वाला छोटा विमान था जो इस विचार को समझा रहा था कि इंसान के अपने पंख होते हैं, जो साहस जुटाकर हवा की दिशा से मुतासिर हुए बिना कहीं भी पहुंच सकता है. इसके लिए बस पंख को फैलाकर उड़ने की कोशिश करने की जरूरत है. ‘हमारे पास भी पंख है’ को इस बार के पैरालंपिक का थीम बनाया गया है. पैरालंपिक खेलों के ध्वज को नेशनल स्टेडियम में ले जाने से पहले जापान के सम्राट नारुहितो ने लगभग खाली स्टेडियम में खेलों के शुरू होने की घोषणा की. Go Memories to last a lifetime. WE HAVE WINGS. The Little One-Winged Plane flies! Sending Best wishes, Good luck and our Cheers to all our athletes competing in So much emotion.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.