
Tokyo Paralympics: शटलर प्रमोद भगत ने जीता गोल्ड मेडल, मनोज सरकार को मिला ब्रॉन्ज
Zee News
टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympic) में भारत को बैडमिंटन में प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) ने पहला गोल्ड मेडल दिलाया हैं.
टोक्यो: जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे पैरालंपिक खेलों में शनिवार का दिन भारत के लिए बेहद खास रहा. मौजूदा आलमी चैम्पियन प्रमोद भगत ने शनिवार को टोक्यो में पुरूष एकल एसएल3 क्लास के फाइनल में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को सीधे सेट से हराकर टोक्यो पैरालंपिक में तारीखी बैडमिंटन गोल्ड मेडल जीता. A dominant medal for Manoj does it for 's Manoj Sarkar bags the medal in Men's Singles SL3, getting the better of 's Daisuke Fujihara. बैडमिंटन मेन्स सिंगल्स के SL3 क्लास के सेमीफाइनल में प्रमोद ने जापान के दाइसूके फुजिहारा को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. For the second time today, Indians make up the podium places. Wow.More Related News