
Tokyo Paralympics: भारत की झोली में दो और मेडल, मरियप्पन ने हाई जंप में जीता सिल्वर
Zee News
टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में भारत के लिए मरियप्पन थंगावेलु (Mariyappan Thangavelu) ने सिल्वर और और शरद कुमार (Sharad Kumar) ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर फैंस को डबल खुशी का मौका फराहम किया है.
टोक्यो: टोक्यो पैरालंपिक में भारत को मंगलवार को भी बड़ी कामयाबी मिली जब हाई जंप में उसके दो खिलाड़ियों ने मेडल जीते. मरियप्पन तंगवेलु ने इस मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता जबकि शरद कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. इसके साथ ही भारत के मेडल्स की तादाद 10 तक पहुंच गई. मरियप्पन ने 1.86 मीटर की कोशिश के साथ रजत पदक अपने नाम किया जबकि अमेरिका के सैम ग्रेव ने अपने तीसरी कोशिश में 1.88 मीटर की कूद के साथ सोने का तमगा जीता. शरद ने 1.83 मीटर के प्रयास के साथ ब्रॉन्ज पदक जीता.More Related News