
Tokyo Olympics 2021: खिताबी मुकाबले में Ravi Dahiya की हार पर भावुक हुआ Wrestler Sushil Kumar
Zee News
दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद पहलवान सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar) गुरुवार को भावुक हो गया. उसने टीवी पर ओलम्पिक में रवि दहिया (Wrestler Ravi Dahiya) का फाइनल मुकाबला देखा था.
नई दिल्ली: सागर धनखड़ मर्डर केस में दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद पहलवान सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar) ने गुरुवार को टीवी पर ओलम्पिक में रवि दहिया (Wrestler Ravi Dahiya) की कुश्ती का फाइनल मुकाबला देखा. इस दौरान जब रवि दहिया अपने प्रतिद्वंदी रूसी पहलवान से हार गए तो सुशील कुमार भावुक हो उठा. दरअसल रवि दहिया (Wrestler Ravi Dahiya) ने सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar) की देखरेख में ही छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती के बेहतरीन दांव पेंच सीखे थे. इसलिए सुशील कुमार उसकी फाइट देखने के लिए बहुत उत्सुक था. उसने टोक्यो ओलम्पिक (Tokyo Olympics 2021) शुरू होते ही जेल प्रशासन से अपनी सेल में टीवी लगवाने का आग्रह किया था.More Related News