
Tokyo Olympics 2020: रैंकिंग राउंड में दीपिका का शानदार प्रदर्शन, नौवां पायदान किया हासिल
Zee News
Tokyo Olympics 2020: आज से भारत टोक्यो ओलिंपिक में अपने मुहिम की शुरुआत कर रहा है. मुल्क की तरफ से इस बार 125 खिलाड़ियों का दल टोक्यो गया है जो अलग -अलग खेलों में हिस्सा लेंगे.
टोक्यो: दुनिया की नंबर-1 रिकर्व तीरंदाज भारत की दीपिका कुमारी शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक में महिला रैंकिंग राउंड में नौवें मकाम पर रहीं. दीपिका ने अपने 72 तीरों में 30 (10) और 13 (एक्स) मारते हुए, मुमकिना 720 में से 663 नंबर हासिल किए. क्वालीफिकेशन राउंड में 673 नंबरों का ओलंपिक रिकॉर्ड आला चार तीरंदाजों - कोरिया के एन सैन (680), जंग मिन्ही (677), कांग चाए यंग (675) और मैक्सिको के एलेजांद्रा वालेंसिया (674) ने तोड़ा. दीपिका ने एक चुनौतीपूर्ण दिन का सामना किया क्योंकि वह पूरे आयोजन के दौरान लीडरबोर्ड पर ऊपर-नीचे आती-जातीं रहीं.More Related News