
Tokyo Olympics 2020: मुक्केबाज लवलीना ने रकम की तारीख, भारत के लिए एक और मेडल पक्का
Zee News
Tokyo Olympics 2020: बॉक्सिंग में भारत की लवलीना बोरगोहेन ने इतिहास रच दिया है. वह सेमीफाइनल में पहुंची गई हैं.
टोक्यो: भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने महिलाओं की 69 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसी के साथ ओलंपिक में भारत का दूसरा और लवलीना का कम से कम कांस्य मेडल पक्का हो गया है. बॉक्सिंग में भारत की लवलीना बोरगोहेन ने इतिहास रच दिया है. वह सेमीफाइनल में पहुंची गई हैं. असम की इस मुक्केबाज ने भारत का एक और मेडल पक्का कर दिया है. मुकाबले के दौरान, पहले राउंड में लवलीना ने 3-2 से जीत हासिल की. लवलीना ने हालांकि अपनी हाइट का अच्छा फायदा उठाने की कोशिश की. उन्होंने लगातार पंच लगाने का प्रयास किया, लेकिन चीनी ताइपे की मुक्केबाज का दम ज्यादा दिखाई दिया.More Related News