
Tokyo Olympics में इस खिलाड़ी ने जीता पहला गोल्ड मेडल, नहीं तोड़ सकी भारत का रिकॉर्ड
Zee News
क्वालीफिकेशन में 628.7 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहू यांग ने फाइनल में 251.8 अंक बनाए. रूसी अनास्तासिया के 251.1 अंकों से बेहतर प्रदर्शन कर यांग ने अपने देश का स्वर्णिम खाता खोला.
टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में पहला गोल्ड मेडल जीता जा चुका है. युवा चीनी निशानेबाज यांग कियान ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में विजयी होकर टोक्यो ओलंपिक खेलों का पहला गोल्ड मेडल जीता है. रूस की अनास्तासिया गैलाशिना ने रजत और स्विट्जरलैंड की नीना क्रिस्टन ने कांस्य पदक जीता. भारत की शीर्ष निशानेबाजों अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वलारिवन इश इवेंट के फाइनल में भी जगह नहीं बना सकीं.More Related News