
Tokyo Olympics: भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, जर्मनी को 5-4 से हराकर जीता ब्रॉन्ज
Zee News
भारत ने गुरुवार को ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से मात देकर टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.
टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीत हॉकी टीम इतिहास रच दिया है. भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल बाद ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया है. भारत ने गुरुवार को ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से मात देकर टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. 1980 के बाद भारतीय हॉकी टीम ने पहली बार ओलंपिक मेडल जीता है. भारतीय टीम सेमीफाइनल में बेल्जियम के हाथों हार गई थी. इसके बाद उसे कांस्य जीतने का मौका मिला था. जर्मनी के खिलाफ एक समय भारतीय टीम 1-3 से पीछे चल रही थी लेकिन सात मिनट में चार गोल करते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने मैच की दिशा अपनी ओर मोड़ दी.More Related News