
Tokyo Olympics पर गहराया कोरोना का साया, सोमवार को सामने आए 16 नए केस
Zee News
19 Cases in Tokyo Olympics: आयोजकों ने सोमवार को खेलों से जुड़े 16 नये मामलों (Covid-19 Cases) का ऐलान किया.
टोक्यो: नीदरलैंड के टेनिस खिलाड़ी जीन जुलियन रोजर कोविड-19 से मुतासिर होने की वजह से ओलिंपिक (Tokyo Olympics) से बाहर हो गए हैं. आयोजकों ने सोमवार को खेलों से जुड़े 16 नये मामलों (Covid-19 Cases) का ऐलान किया. रोजर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें और उनके युगल जोड़ीदार वेस्ली कूल्हॉफ को सोमवार को न्यूजीलैंड के मार्कस डेनियल और माइकल वीनस के खिलाफ होने वाले दूसरे दौर के मैच से हटना पड़ा. टेनिस के बड़े इदारे आईटीएफ ने बयान में कहा, 'आईटीएफ को बताया गया है कि नीदरलैंड के जीन जूलियन रोजर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और उन्हें प्रक्रिया के मुताबिक, लग-थलग कर दिया गया है. हम उनकी जल्द ही बेहतर सेहत की उम्मीद करते हैं. ''नीदरलैंड की टीम में इस तरह से पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर छह हो गई है.More Related News