
Tokyo Olympics: क्वार्टर फाइनल में 7-1 से हारीं विनेश फोगाट, मेडल की उम्मीद बरकरार
Zee News
वेनेसा अगर फाइनल में पहुंच गईं तो विनेश को रेपेचेज खेलने का मौका मिलेगा और वह रेपेचेज के दो मैच जीतकर कांस्य जीत सकती हैं.
टोक्यो: भारत की दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) फ्रीस्टाइल कुश्ती के 53 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार गईं हैं. विनश फोगाट को क्वार्टर फाइनल मैच में दो बार की विश्व चैम्पियन बेलारूस वेनेसा कालाजिंसकाया ने 9-3 से से हराया. इससे पहले, विनेश ने राउंड ऑफ-8 मुकाबले में विनेश ने स्वीडन की सोफिया मैगडालेना मैटसन को 7-1 से हराया.More Related News