
TMC नेता शेख आलम का भड़काऊ बयान, कहा- भारत के 30 प्रतिशत मुसलिम साथ आ जाएं तो 4 Pakistan बन जाएगा
Zee News
टीएमसी नेता शेख आलम (Sheikh Alam) ने कहा, 'हम जो अल्पसंख्यक लोग 30 प्रतिशत हैं और वो 70 प्रतिशत हैं. अगर पूरे भारत में हम 30 प्रतिशत लोग इकठ्ठा हो जाते है तो हम 4 -4 पाकिस्तान बना सकते हैं. फिर कहां जाएंगे ये 70 प्रतिशत लोग?'
कोलकाता: पश्चिम बंगाल समेत चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधान सभा चुनाव (Assembly Election 2021) को लेकर प्रचार जोरो पर है. वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है नेताओं के बयान तीखे होते जा रहे हैं और कई नेता विवादित बयान भी दे रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता शेख आलम (Sheikh Alam) ने भड़काऊ बयान दिया है और कहा है कि अगर भारत के 30 फीसदी भी मुसलमान अगर साथ आ जाएं तो 4-4 पाकिस्तान बन जाएगा. Y’day, TMC leader Sheikh Alam, giving a speech in Basa para, Nanoor, in Birbhum AC said, if 30% Muslims in India come together, then 4 Pakistan can be formed... टीएमसी नेता शेख आलम (Sheikh Alam) ने कहा, 'वो लोग जो घटना यहां करके गए है, अगर हम चाहते तो अपने लड़कों को हुकुम देते और वो लोग साफ हो जाते. उनकी लाठी के साथ काट कर फेंक देते, लेकिन हमने नहीं किया. क्योंकि हम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के ऊपर विश्वास करते हैं और उनके विश्वासपात्र हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'हम जो अल्पसंख्यक लोग 30 प्रतिशत हैं और वो 70 प्रतिशत हैं. अगर पूरे भारत में हम 30 प्रतिशत लोग इकठ्ठा हो जाते है तो हम 4 -4 पाकिस्तान बना सकते हैं. फिर कहां जाएंगे ये 70 प्रतिशत लोग?' He obviously owes his allegiance to Mamata Banerjee... Does she endorse this position?More Related News