
Tirupati Balaji Temple का ट्रस्ट बताएगा कहां हुआ था Hanuman जी का जन्म? सबूत भी देगा
Zee News
Tirumala Tirupati Devasthanams का दावा है कि शेषाचलम की 7 पहाड़ियों में से एक अजनाद्रि पर भगवान हनुमान जी का जन्म (Lord Hanuman's Birthplace) हुआ था. वे अब इसे आधिकारिक तौर पर कह रहे हैं क्योंकि उनके पास इसके सबूत हैं.
तिरुपति: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanams) जो ट्रस्ट तिरुमाला हिल्स (Tirumala Hills) पर स्थित भगवान बालाजी के मंदिर को चलाता है, आज (बुधवार को) घोषणा करेगा कि हनुमान जी का जन्म (Lord Hanuman's Birthplace) आंध्र प्रदेश में हुआ था. बता दें कि भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के समय तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ये ऐलान करेगा. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम देशभर में किसी मंदिर का सबसे अमीर ट्रस्ट है. देवस्थानम का कहना है कि वह यह घोषणा एक स्टडी के आधार पर कर रहा है. इस स्टडी को वैदिक स्कॉलर्स, इतिहासकारों और हिंदू धर्मगुरुओं ने किया है.More Related News