
Third Wave के खतरे के बीच आई अच्छी खबर: बच्चों को जल्द मिल सकती है Corona Vaccine, सरकार ने दिए संकेत
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर (Third Wave) की आशंका के बीच बच्चों के लिए वैक्सीन (Vaccine for Kids) जल्द उपलब्ध हो सकती है. केंद्र सरकार ने संकेत दिए हैं कि बच्चों के लिए कोरोना का टीका जल्द आ सकता है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर (Third Wave) की आशंका के बीच बच्चों के लिए वैक्सीन (Vaccine for Kids) जल्द उपलब्ध हो सकती है. केंद्र सरकार ने संकेत दिए हैं कि बच्चों के लिए कोरोना का टीका जल्द आ सकता है. सरकार के अनुसार, जायडस कैडिला (Zydus Cadila) के टीके को जल्द मंजूरी दी जा सकती है, जिसके परीक्षण 12-18 साल की आयु के बच्चों पर भी हुए हैं. ‘हिंदुस्तान’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल (Dr. V K Paul) ने बताया कि अभी कोवैक्सीन (Covaxin) के बच्चों पर परीक्षण शुरू हुए हैं, लेकिन इसे पूरा होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा, क्योंकि परीक्षण प्रतिरोधक क्षमता के होते हैं. जबकि जायडस कैडिला की वैक्सीन के परीक्षण बच्चों पर हो चुके हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले दो सप्ताह में वह लाइसेंस के लिए आ सकती है. टीके को मंजूरी देते समय इसे बच्चों को देने पर भी निर्णय लिया जा सकता है.More Related News