
Terrorism से सख्ती से निपटेगा रूस, समझिये रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin का वार प्लान
Zee News
Russia Launch Massive Military Drills: सैन्य अभ्यास के दौरान रूस ने सरमैट-2 व्हीकल का प्रदर्शन किया जो किसी भी दुर्गम रास्ते पर आसानी से चढ़ाई कर सकता है. इस मिलिट्री ड्रिल पर कुछ देशों ने चिंता जताई है.
मास्को: रूस (Russia) और बेलारूस की सेनाओं ने संयुक्त युद्धाभ्यास (Massive Military Drills) किया है. बेलारूस के राष्ट्रपति ने ड्रिल का जायजा लेते हुये कहा कि उनका देश रूस के साथ एक अरब डॉलर के हथियारों की डील करेगा. बेलारूस (Belarus), रूस से S-400 सिस्टम भी खरीदेगा. इस ड्रिल को देखने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) भी अगले हफ्ते यहां पहुंचेंगे. युक्रेन और पोलैंड ने इस युद्धाभ्यास को सिक्योरिटी रिस्क बताया है लेकिन रूस ने कहा कि ये युद्धाभ्यास किसी देश के लिए खिलाफ नहीं है. बेलारूस में चल रही मिलिट्री ड्रिल को जापद 2021 नाम दिया गया है. ये सैनिक यहां लड़ाकू रोबोट्स के साथ भी युद्धाभ्यास कर रहे हैं. ये खास रोबोट्स दूर से नियंत्रित होते हैं और ग्रेनेड लॉन्चर और मशीन गन से पूरी तरह से लैस होते हैं. ये रोबोट्स किसी भी वक्त, कहीं पर भी दुश्मन को एक झटके में मार गिराने में सक्षम हैं.More Related News