
Terror Plan को अंजाम देने में जुटा Pakistan, बीते 5 महीने में 38 कश्मीरी युवकों को बनाया आतंकवादी
Zee News
पाकिस्तान अपने टेटर प्लान को अंजाम देने में जुटा हुआ है. कोरोना लॉकडाउन के बावजूद उसने बीते 5 महीनों में 38 कश्मीरी युवाओं को आतंकवादी संगठन में शामिल कर लिया है.
नई दिल्ली: चाहे पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के संकट से निकलने के लिए हर साधन का इस्तेमाल कर रही हो, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) की टेरर फैक्ट्रियां अपने काम में लगी हुई हैं. कश्मीर (Kashimr) में आम जनता के मुख्यधारा में शामिल होने और आतंकवाद से किनारा करने के बाद अब पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी सरगनाओं ने अपने गिरोहों में तेजी से युवाओं की भर्ती की कार्रवाई शुरू की है. इस साल के शुरुआती 5 महीने में 38 कश्मीरी युवा अलग-अलग आतंकवादी गिरोहों में शामिल हुए हैं. इस साल फरवरी से भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम का कोई असर पाकिस्तान की आतंकवादी रणनीति पर नहीं पड़ा है. 2019 में पूरे साल में कुल 119 कश्मीरी युवा आतंकवादी गिरोहों में भर्ती हुए थे, जबकि पिछले साल यानी 2020 में कुल 166 नए आतंकवादी बने. इसका मतलब है कि कोरोना काल में भी पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी सरगनाओं ने कश्मीर के युवाओं में नए सिरे से आतंकवादी विचारधारा फैलाना जारी रखा.More Related News