
Telangana: बेटा-बेटी को Poison देकर माता-पिता ने लगाई फांसी, Suicide Note बरामद
Zee News
Suicide: मंचेरियल पुलिस को घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें रमेश ने लिखा है कि उसकी 30 एकड़ से ज्यादा पर लगी फसल खराब हो गई थी, जिससे उसे बहुत नुकसान हो गया था. उसकी बेटी की शादी कुछ ही महीने पहले हुई थी और उसने उसके लिए कर्ज लिया था.
हैदराबाद: तेलंगाना के मंचेरियल से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की खुदकुशी का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां गुरुवार को कासिपेटा मंडल के मलकापल्ली गांव में यह वारदात हुई. आरोप है कि माता-पिता ने पहले अपने बेटे और बेटी को जहर दिया और बाद में खुद फांसी लगा ली. बता दें कि मृतकों का नाम जे. रमेश (40 साल), पत्नी पद्मा (35 साल), बेटा अक्षय कुमार (17 साल) और बेटी सौम्या (19 साल) है. पुलिस ने माता-पिता का शव एक कमरे में और बच्चों के शव दूसरे कमरे में बरामद किया. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और शवों को ऑटोप्सी के लिए भेजा.More Related News