
Telangana: आम चोरी के शक में नाबालिगों को बांधकर डंडे से पीटा, गोबर खिलाने की कोशिश, 2 गिरफ्तार
Zee News
तेलंगाना में महबूबाबाद जिले के थोरुर इलाके में नाबालिग लड़कों को गोबर खिलाने की कोशिश की गई. इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया के जरिए महबूबाबाद डीएम तक पहुंचा तो इसे देख वो भी चौंक गए. उन्होंने तुरंत कार्रवाई के आदेश देते हुए दोनों आरोपी गार्ड्स को गिरफ्तार कराया.
महबूबाबाद: तेलंगाना (Telangana) के महबूबाबाद (Mahabubabad) जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो नाबालिग लड़कों के हाथ बांधकर उन्हें गोबर (cow-dung) खिलाने की कोशिश की जा रही है. A video is circulating in social media of 2 minor boys beaten up by 2 persons for trespassing into their mango orchard. Police have responded swiftly and FIR has been registered in Cr no.78/21 U/s 342,324,504 ipc and 75 jj act.Both the accused have been taken into police custody. बताया जा रहा है कि 13 और 16 साल के नाबालिग लड़के बगीचे में चुपके से पहुंच गए थे और वहां से आम चोरी करके खा रहे थे. तभी वहां मौजूद दो गार्ड्स ने उन्हें देख लिया और उनकी डंडों से पिटाई कर दी. लेकिन वो यहीं नहीं रुके. दोनों गार्ड्स ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए बच्चों के हाथ एक टूटे हुए पेड़ से बांध दिए और फिर उन्हें गोबर खिलाने की कोशिश की गई. — Collector Mahabubabad (@Collector_MBD)More Related News