
Tehlka के पूर्व संपादक Tarun Tejpal को कोर्ट ने किया बरी, यौन शोषण के केस में थे आरोपी
Zee News
Tarun Tejpal Acquited: गोवा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तरुण तेजपाल के खिलाफ 2,846 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी. मुकदमे की सुनवाई बंद कमरे में हुई थी. इस दौरान 71 गवाहों और बचाव पक्ष के पांच गवाहों को कोर्ट में पेश किया गया था.
मापुसा: यौन शोषण के मामले में तहलका के पूर्व एडिटर-इन-चीफ तरुण तेजपाल को आठ साल बाद राहत मिली. गोवा की मापुसा जिला और सेशंस कोर्ट ने साल 2013 के यौन शोषण के मामले में तरुण तेजपाल को शुक्रवार को बरी कर दिया. बता दें कि तरुण तेजपाल के खिलाफ उनकी महिला सहकर्मी ने साल 2013 में एक फाइव स्टार होटल की लिफ्ट में यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज करवाया था. 30 नवंबर 2013 को तरुण तेजपाल को गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में तेजपाल को जमानत मिल गई थी.More Related News