Team India: टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का स्वर्ण काल... 92 साल पुराना इंतजार हुआ खत्म
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करके टीम इंडिया ने खास उपलब्धि हासिल की है. टेस्ट क्रिकेट में पहली बार भारत की जीत और हार का अनुपात एक समान हो गया है. भारत ने जितने टेस्ट मैच हारे हैं, उतने में ही उसे जीत भी मिली है.
India Vs England 5th Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच में पारी और 64 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम को हैदराबाद टेस्ट मैच में हार झेलनी पड़ी थी. मगर उसके बाद रोहित ब्रिगेड ने जबरदस्त कमबैक करते हुए लगातार चार मैच जीत लिए.
धर्मशाला टेस्ट में धमाकेदार जीत दर्ज करके भारतीय टीम ने बेहद खास उपलब्धि हासिल की है. टेस्ट इतिहास में पहली बार भारतीय टीम की जीत-हार का अनुपात 1 हो गया है. यानी कि भारतीय टीम ने जितने टेस्ट मैच हारे हैं, उतने में ही उसे जीत भी मिली है. भारतीय टीम के 92 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला है.
𝗦𝘁𝗿𝗮𝗶𝗴𝗵𝘁 𝗙𝗿𝗼𝗺 𝗧𝗵𝗲 𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺! Ft. Head Coach Rahul Dravid & Captain Rohit Sharma 💬#TeamIndia | #INDvENG | @ImRo45 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/VL7RZvNyAO
भारतीय टीम ने अब तक 579 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उसने 178 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है, जबकि इतने ही मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. इसलिए, उसकी जीत-हार का अनुपात फिलहाल एक है. इसके अलावा भारतीय टीम के 222 टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए, वहीं एक मैच टाई रहा.
भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच जून 1932 (25-28 जून) में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था. उस मैच में भारतीय टीम को 158 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम लंबे इंतजार के बाद हार-जीत के अंतर को बराबर करने में कामयाब रही है. देखा जाए तो साल 2015 से टेस्ट मैचों में भारत की जीत-हार का अनुपात 2.545 रहा जो, सभी टेस्ट टीमों में बेहतर है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मामले मे दूसरे नंबर (1.888) पर है.
भारत का जीत-हार का रिकॉर्ड (टेस्ट क्रिकेट): 1930s: 0-5 (7 मैच) 1940s: 0-11 (20 मैच) 1950s: 6-28 (64 मैच) 1960s: 15-49 (116 मैच) 1970s: 32- 68 (180 मैच) 1980s: 43-89 (261मैच) 1990s: 61-109 (330 मैच) 2000s: 101-136 (433 मैच) 2010s: 157-165 (540 मैच) 2024s: 178-178 (579 मैच)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.