
Tauktae Cyclone:तूफान में फंसे कई बड़ी नावें, नौसेना ने बचाई 146 लोगों की जानें
Zee News
भारतीय नौसेना के आईएनएस कोच्चि तथा आईएनएस कोलकाता ने 111 लोगों को बचाया, अपतटीय सहायता पोत (ओएसवी) 'ग्रेटशिप अहिल्या' ने 17 लोगों को और ओएसवी 'ओशन एनर्जी' ने 18 लोगों को बचाया.
मुंबई: भारतीय नौसेना ने अरब सागर में आए चक्रवातीय तूफान 'ताउते' के कारण समु्द्र में अनियंत्रित होकर बहे एक बजरे पर सवार 146 लोगों को बचा लिया है और बाकियों की तलाश अभी जारी है. भारतीय नौसेना का राहत बचाव कार्य जारीMore Related News