
Tauktae: बार्ज P305 जहाज से मिली 14 लाशें, 183 लोगों को बचाया, 63 अभी भी लापता
Zee News
Barge P305 मुंबई से 35 Nautical Miles की दूरी पर डूबा है. सर्च और रेस्क्यू के काम मे P8I और नेवल हेलीकॉप्टर्स की भी मदद ली जा रही है
मुंबई: नौसेना का युद्धपोत आईएनएस कोच्चि बार्ज पी305 से 183 लोगों को बचा लिया है जबकि 14 लोगों की लाशें मिली हैं. इसके अलावा 63 लोग अभी भी लापता हैं. जिनको बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बार्ज P-305 जहाज पर अभी भी 63 लोग फंसे हुए हैं और सर्च एंड रेस्क्यू ओपेराशन में INS Kochi और INS Kolkata के साथ इंडियन नेवी के Beas, Betwa और Teg Naval Ships भी जुट गए हैं.More Related News