
Tauktae का कहर: मुंबई के पास फंसी नाव से 177 लोगों को नेवी ने महफूज निकाला
Zee News
आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता युद्ध नौका के साथ दूसरी सपोर्ट वेसल की मदद ली जा रही है. अब तक P305 में फंसे लोगों में से 177 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.
मुंबई: चक्रवाती तूफान तौकते के चलते कई राज्यों में भयानक तबाही की तस्वीरें सामने आईं. मुंबई में इस तूफान ने भारी तबाही मचाई. इससे अलग मुंबई के पास इस तूफान के बीच समुद्र में एक नाव फंस गई थी, जिसमें करीब 273 लोग थे. फंसे हुए लोगों में से इसमें फंसे लोगों को बचाने के लिए आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता युद्ध नौका के साथ दूसरी सपोर्ट वेसल की मदद ली जा रही है. अब तक P305 में फंसे लोगों में से 177 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. अपडेट जारी है...More Related News