
Tamil Nadu: BJP ने चुनावी घोषणा पत्र में किया ऐलान, सरकार नहीं संत-महात्मा संभालेंगे मंदिरों की कमान
Zee News
नितिन गडकरी ने घोषणा पत्र की मुख्य बातों का जिक्र किया और कहा कि बीजेपी की सरकार आने पर हिंदू मंदिरों का प्रबंधन अलग बोर्ड करेगा. जिसमें हिंदू स्कॉलर और संत होंगे. इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने जबरदस्ती धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून लाने की बात कही है.
चेन्नई: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस चुनावी घोषणा पत्र में राज्य की मंदिरों को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है, तो सभी प्राचीन मंदिरों को संत-महात्माओं को सौंप दिया जाएगा. राज्य सरकार उनका प्रबंधन नहीं करेगी. बता दें कि तमिलनाडु में मंदिरों के प्रबंधन की कमान सरकार के हाथ में है और उनकी दुर्दशा को लेकर अक्सर सरकार पर अनदेखी के आरोप लगते रहे हैं. दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल(रि) वी.के. सिंह भी मौजूद रहे. इसके अलावा तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष एल मुरुगन भी मंच पर मौजूद रहे. नितिन गडकरी ने घोषणा पत्र की मुख्य बातों का जिक्र किया और कहा कि बीजेपी की सरकार आने पर हिंदू मंदिरों का प्रबंधन अलग बोर्ड करेगा. जिसमें हिंदू स्कॉलर और संत होंगे. इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने जबरदस्ती धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून लाने की बात कही है.More Related News