
Tamil Nadu: शपथ लेते ही CM ने की 2000 रुपये की कोविड-19 राहत राशि देने की घोषणा, दूध के दाम भी घटाए
Zee News
द्रमुक (DMK) अध्यक्ष एमके स्टालिन (MK Stalin) ने शुक्रवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी और कई घोषणाएं कीं, जिसका वादा उनकी पार्टी ने विधान सभा चुनाव के दौरान किया था.
चेन्नई: विधान सभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Election) में द्रमुक (DMK) को मिली जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष एमके स्टालिन (MK Stalin) ने शुक्रवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. मुख्यमंत्री बनने के साथ ही स्टालिन ने कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी और कई घोषणाएं कीं, जिसका वादा उनकी पार्टी ने विधान सभा चुनाव के दौरान किया था. मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद एमके स्टालिन (MK Stalin) ने पहला आदेश जारी किया और महामारी से प्रभावित नागरिकों की सहायता करने के लिए चावल राशन कार्ड धारकों (Rice Ration Card Holders) को 4,000 रुपये मुहैया कराने की घोषणा की. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, 'विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘इसे लागू करने के लिए मुख्यमंत्री ने मई में 2000 रुपये की पहली किस्त के तौर पर 4153.69 करोड़ रुपये की राशि मुहैया कराने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे 2, करोड़ 7 लाख 67 हजार राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा.'More Related News