
Tamil Nadu में राजनीतिक वंशवाद पर Amit Shah का निशाना, कहा- कांग्रेस-DMK में चल रहा है 4G-3G
Zee News
तमिलनाडु (Tamil Nadu) विधान सभा चुनाव में प्रचार के लिए तिरुनेलवेली (Tirunelveli) पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राजनीतिक वंशवाद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की जनता के लिए यह चुनाव की घड़ी है.
चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) विधान सभा चुनाव में प्रचार के लिए तिरुनेलवेली (Tirunelveli) पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राजनीतिक वंशवाद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की जनता के लिए यह चुनाव की घड़ी है. अब पब्लिक को तय करना है कि उसे वंशवाद चाहिए या विकासवाद. Grateful to the people of the Thousand Lights assembly constituency for turning out in large numbers in today’s road show. अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी तमिलनाडु के किसानों, बेरोजगार युवाओं और मछुआरों के बारे में सोचते हैं. वहीं स्टालिन अपने बेटे उधयनिधि स्टालिन को सीएम बनाने के बारे में सोचते हैं. तमिलनाडु के लोगों को तय करना है कि क्या वे राज्य के बारे में सोचने वालों के साथ जाना चाहते हैं या जो अपने बेटे को सीएम बनाते हैं, उनके साथ जाना चाहते हैं. This immense support reflects Tamil Nadu’s strong faith in NDA.More Related News