
Tamil Nadu के सलेम में अनूठी शादी, 7 जन्मों के बंधन में बंधी 'Socialism' और 'Mamata Banerjee' की डोर
Zee News
Unique Bride and groom united forever in Tamilnadu: जिस दिन इनकी शादी का कार्ड (Wedding Card) छपने के लिए प्रिटिंग प्रेस पहुंचा उसी दिन से उसके चर्चे शुरू हो गए थे. वेडिंग कार्ड बंटने के बाद तो वो कार्ड पूरे प्रदेश की गलियों में वायरल हो गया.
चेन्नई: आपने अक्सर सुना होगा कि आखिर नाम में क्या रखा है लेकिन जब माता-पिता ही अपने बच्चों का नाम कुछ असामान्य रख दें, तो बच्चे खुद ब खुद मशहूर हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सलेम जिले में सामने आया जहां कट्टूर के अमानी कोंडलमपट्टी में कल 'ममता बनर्जी' और 'समाजवाद' दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध गए. दरअसल दूल्हा ए.एम. 'समाजवाद' हैं जो के.ए. मोहन के बेटे हैं. मोहन कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) के नेता हैं. वहीं दुल्हन ममता के माता-पिता का नाम के. पलानीस्वामी और पी.नीलमबल है जो खांटी कांग्रेसी परिवार से है. आपको बताते चलें कि अपने नाम के अनुरूप जिस दिन इनकी शादी का कार्ड छपने के लिए प्रिटिंग प्रेस पहुंचा उसी दिन से उसका ले-आउट मशहूर होने लगा था. वेडिंग कार्ड बंटने के बाद तो वो कार्ड पूरे तमिलनाडु की गलियों में वायरल हो गया. पी ममता बनर्जी ने शादी के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब वो दसवीं क्लास में थी, जब उन्हें अपने नाम का महत्व समझ में आया.More Related News