
Taliban को बड़ा झटका: पंजशीर के लड़ाकों ने मार गिराए 300 तालिबानी
Zee News
जानकारी के मुताबिक तालिबान ने क़ारी फसीहुद्दीन हाफिजुल्लाह के नेतृत्व में पंजशीर पर हमला करने के लिए कई लड़ाकों को भेजा था,
नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबान की जंग अभी खत्म नहीं हुई है. पंजशीर के लड़ाके तालिबान को सख्त टक्कर दे रहे हैं. खबर मिल रही है कि पंजशीर पर कब्जा करने के लिए जा रहे सैंकड़ों तालिबानी लड़ाकों में से 300 को मौत के घाट उतार दिया है. Update from the Anti-Taliban resistance - they tell me: Taliban ambushed in Andarab of Baghlan province. At least 300 Taliban fighters were killed. The group is lead by & जानकारी के मुताबिक तालिबान ने क़ारी फसीहुद्दीन हाफिजुल्लाह के नेतृत्व में पंजशीर पर हमला करने के लिए कई लड़ाकों को भेजा था, लेकिन बगलान सूबे की अंदराब घाटी में घात लगाकर बैठे पंजशीर के विद्रोहियों ने उन पर हमला कर दिया और खबर है इस हमले में 300 तालिबानियों की मौत हो गई.More Related News