
Taliban का गुलाम बना नया Pakistan? जानिए क्या है Deoband कनेक्शन
Zee News
Deoband Ideology: कई कुख्यात आतंकवादी देवबंद की विचारधारा वाले मदरसों से पढ़कर निकले हैं. देवबंदी आंदोलन की शुरुआत यूपी में सहारनपुर के कस्बे देवबंद से हुई थी.
नई दिल्ली: अगर हम आपसे कहें कि तालिबान (Taliban) का उदय अफगानिस्तान (Afghanistan) में नहीं बल्कि भारत की राजधानी दिल्ली से 300 किलोमीटर दूर भारत के ही एक राज्य से हुआ था तो आप सोच में पड़ जाएंगे? लेकिन ये बात पूरी तरह से सच है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक छोटा सा कस्बा है जिसका नाम देवबंद (Deoband) है. यहीं से सुन्नी इस्लाम के देवबंदी आंदोलन की शुरुआत हुई थी. 155 वर्ष पहले शुरू हुए इस आंदोलन का मकसद तो इस्लाम का प्रचार करना था लेकिन आगे चलकर इसी विचारधारा के दम पर तालिबान और अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठन अस्तित्व में आए. हालांकि भारत के देवबंदी सुन्नी मुसलमान भारत की आजादी के पक्ष में थे और भारत के विभाजन के विरोध में थे. लेकिन बंटवारे के बाद जब ये विचारधारा पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों में पहुंची तो ये इस्लाम की कट्टर विचारधारा में बदल गई और इस पर वहाबी इस्लाम का प्रभाव हो गया.More Related News