
Taliban अफगानिस्तान में नहीं बना पा रहा सरकार, जानिए क्या है वजह
Zee News
Suicide Bombers वो आत्मघाती हमलावर हैं जो अपने साथ कई मासूम लोगों की जान भी ले लेते हैं. तालिबान ने Suicide Bombers को अपना असली सिपाही बताया.
काबुल: इस वक्त की बड़ी खबर ये है कि शुक्रवार को तालिबान को अफगानिस्तान में नई सरकार का गठन करना था लेकिन आपसी सहमति ना होने की वजह से वो नई सरकार का गठन नहीं कर पाए. दुनिया को ये समझ आया होगा कि आतंकवादियों के लिए गोली चलाना और धमाके करना आसान बात है लेकिन आपसी सहमति के जरिए राजनीति करना और सरकार बनाना उनके बस की बात नहीं है. तालिबानी नेताओं के बीच इस बात पर सहमति नहीं बन पाई कि किसे कौन सा विभाग दिया जाना है और किसकी सरकार में क्या भूमिका होगी? यानी कुल मिलाकर तालिबानियों ने अमेरिका को भगाने की डेडलाइन का पालन तो किया लेकिन वो सरकार बनाने की डेडलाइन का पालन नहीं कर पाए. ऐसा इसलिए है क्योंकि आतंकवादियों के लिए सरकार बनाने का ये पहला तजुर्बा है लेकिन आज तालिबान की इस तजुर्बे की कमी पूरी दुनिया के सामने आ गई.More Related News