
Taliban: अफगानिस्तान के हालात पर जो बाइडेन ने ब्रिटेन के पीएम जॉनसन की बात
Zee News
व्हाइट हाउस ने बताया कि दोनों नेता अफगानिस्तान को भविष्य में मदद और सहयोग देने के बारे में सहयोगी देशों के साथ करीबी समन्वय करने की आवश्यकता पर राजी हुए
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान में हालात को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बात की. तालिबान के रविवार को अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा जमा लेने के बाद से किसी अन्य विश्व नेता के साथ बाइडन की यह पहली बातचीत है. व्हाइट हाउस ने कहा कि सोमवार को हुई बातचीत में बाइडन और जॉनसन ने युद्धग्रस्त देश से अपने देश और सहयोगी देशों के नागरिकों को निकालने के लिए काम कर रहे "अपने सैन्य और असैन्य कर्मियों की वीरता व पेशेवराना अंदाज की तारीफ की."More Related News