
Taj Mahal का नाम बदलकर Ram Mahal किया जाए, बीजेपी विधायक Surendra Singh की मांग
Zee News
यूपी में बलिया से बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) ने सरकार से ताज महल (Taj Mahal) का नाम बदलने की मांग की है. विधायक का कहना है कि ताज महल पहले शिव मंदिर था, जिसे अब पुराने स्वरूप में वापस लाया जाना चाहिए.
लखनऊ: यूपी में बलिया की बैरिया (Bairia) सीट से विधायक सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) ने ताज महल (Taj Mahal) का नाम बदलकर राम महल (Ram Mahal) किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह पहले एक शिव मंदिर था, जिसे ध्वस्त करके ताज महल बना दिया गया. विधायक सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) ने कहा कि जिस जगह पर आज ताज महल (Taj Mahal) है, वह पहले एक शिव मंदिर हुआ करता था. मुगलकाल में इसे तोड़ दिया गया. उन्होंने दावा किया कि योगी सरकार जल्द ही ताजमहल (Ram Mahal) का नाम बदलकर राम महल कर देगी. उन्होंने यह भी दावा किया कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदू सम्राट शिवाजी के वंशज हैं. उन्होंने कहा, 'शिवाजी के वंशज उत्तर प्रदेश की धरती पर आ गए हैं. जिस तरह समर्थ गुरु रामदास ने शिवाजी को भारत दिया था, उसी तरह गोरखनाथ जी ने योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश दिया है.'More Related News